BRABU Degree Download On DigiLocke : बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur) के छात्रो की डिग्री अब डिजिटल लॉकर में रहेगा । यह सुविधा केवल चार वर्षीय स्नातक के छात्रों के लिए यह व्यवस्था की जा रही है।
परीक्षा नियंत्रक प्रो० टीके डे ने बताया की सेमस्टर सिस्टम से स्नातक करने वाले छात्रो के डिजिटल लॉकर की ह व्यवस्था की जा रही है। नये साल से यह यह इंतजाम कर लिया जायेगा, नियंत्रक प्रो० टीके डे ने बताया की यह सुबधा पुरे राज्य में पहली बार बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, डिजिटल लॉकर की व्यवस्था करने जा रहा है।
Bihar University Group | |
---|---|
WhatsApp Group | Join Now |
WhatsApp Channels | Follow Now |
Telegram Channel | Follow Now |
Facebook Page | Follow Now |
Follow Now |
डिग्री डाउनलोड करने के लिये मिलेगा पासवर्ड:-
बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो० टीके डे ने बताया की डिजिटल लॉकर में डिग्री सेव हो जाने के बाद छात्र खुद से ही उसे डाउनलोड कर सकेगे, छात्रो को डिग्री डाउनलोड करने के लिए मेलेगा पासवर्ड , डिग्री के लिये Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur या College में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रिजल्ट जारी होने के बाद डिग्री को डिजिटल लॉकर सेव कर दी जायगी, उस के बाद छात्रों को SMS के माध्यम सूचना दी जाएगी।
पुराने सत्र 03 वर्षीयी स्नातक वालों की डिग्री घर भेजी :-
तीन वर्षीयी स्नातक के जिन छात्रो की डिग्री बची है, उनकी डिग्री भी घर भेजने की योजन तैयारी हो रही है, परीक्षा नियंत्रक प्रो० टीके डे ने बताया की ऐसे छात्रो से आवेदन के बाद पता लिया जायगा। ताकि उनकी डिग्री उनके घर भेजा जा सके।
नये सत्र में बड़े आकार की मिलेगी मार्कशीट:-
Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur परीक्षा नियंत्रक प्रो० टीके डे ने बताया की नये सत्र में मार्कशीट का आकार बढ़ जायेगा, चार वर्षीय स्नातक में विषयों की संख्या अधिक है, इसलिए मार्कशीट का आकार बढ़ाने पर चल रहा है कम, नई मार्कशीट पर मेजर, माइनर, सीआईए व वैकल्पिक विषयो अंक दिये रहेगें।