![]() |
BRABU UG |
BRABU UG 1st Semester Spacial Practical Exam 2023-27: बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2023-27 फर्स्ट सेमेस्टर के 500 छात्रों की विशेष इंटरनल परीक्षा (Practical Exam) होगी। पांच कॉलेजो का संबंद्धता नवम्बर- दिसम्बर में होने के कारण इन छात्रो की की विशेष इंटरनल परीक्षा होगी।
बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना नमांकन की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें!
WhatsApp Group
Join Now
Facebook Page
Follow
Join Telegram Channel
Join Now
Join WhatsApp Channel
Follow
संबंद्धता देर से मिलने के कारण इन छात्रों की इंटरनल परीक्षा नहीं हो सकी:
परीक्षा नियंत्रक प्रो० टीके डे ने बताया की कुछ कॉलेज के संबंद्धता का पत्र पार्ट वन की परीक्षा की तारीख घोषित गोने और परीक्षा फॉर्म भरा जाने के बाद जारी की गई थी ।
बताया की इन पांच कॉलेज में कुछ कॉलेज के छात्र फाइनल परीक्षा का फॉर्म नहीं भर सके। ऐसे छात्रो की विशेष फाइनल परीक्षा भी ली जायेगी।
विभाग की लेटलतीफा के कारण कॉलेजों को सही सयम पर संबंद्धता नहीं मिल सकी:
कॉलेजों का कहना है की विभाग के गलती के कारण कॉलेजों को सही समय पर संबंद्धता नहीं मिल सकी। देर से संबंद्धता मिलने पर छात्रों का रजिस्ट्रेशन भी नहीं हो सका। छात्रों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा, उसके बाद परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा।