![]() |
BRABU Exam And Class Routine 2024 |
BRABU Exam And Class Routine 2024: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University-BRABU) की सम्पूर्ण जानकारी विश्वविद्यालयों की Official Website पर परीक्षा ओर क्लास रूटीन अपलोड की जायगी! उच्च शिक्षा निदेशालय ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है! इस बारे में आने वाले सोमवार को निदेशालय में सभी कुलपतियो की बैठक होने वाली है!
Datesheet पता करने के लिए अब नहीं जाना होगा कॉलेज/विश्वविद्यालय:
उच्च शिक्षा सलाहकार Pro. NK Agrwal ने बताया कि बिहार के सभी विश्वविद्यालयों की Website को पूरी तरह से अपडेट किया जाना है ! इसके लिए हमलोगों ने पूरी कार्य योजना तैयार कर ली है! इसे विश्वविद्यालयों को भेजा जायेगा ताकि वहां यह लागू हो सके! Pro. NK Agrwal बताया की कुलपतियों की बैठक में अधिकारी Website के अपडेशन को प्रमुखता से रखा जायेगा !
उच्च शिक्षा सलाहकार Pro. NK Agrwal ने बताया कि Official Website पर परीक्षा और क्लास की सभी जानकारियां देने के बाद छात्रों को क्लास को एक क्लिक में सम्पूर्ण जानकारी मालूम हो जायेगा! छात्रों को Exam Datesheet पता करने के लिए कॉलेज या यूनिवर्सिटी नहीं आना होगा!
Class Routine वेबसाइट पर डालने से छात्रोंको पता चलेगा की आज कौन सी क्लास है! इसके अलावा छात्रों की Attendance भी Official Website पर डाली जायगी! इससे सभी जानकारी रहेगी किकिसछात्र की Attendance College में कितनी प्रतशित है!
Join BRABU Official News Update | |
---|---|
Telegram | |
Facbook | |
WhatsApp Channel |