![]() |
BRABU NEWS |
BRABU TDC Part-2 Pending Result Correction Process : बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट 2 के पेडिंग रिजल्ट सुधार को लेकर विश्वविद्यालय ने नोटिस जारी किया है, बतया की रिजल्ट सुधार के लिए विश्वविद्यालय आने की जरुरत नहीं, परीक्षा विभाग की ओर से छात्र के हित में नोटिस जारी किया है।
जानकारी के अनुसार बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक पार्ट 2 परीक्षा का परिमाण घोषित किया गया है । सभी छात्रो की कम्प्यूटराईज्ड रिजल्ट में सुधार के लिए मांगी सूचना कॉलेज में ऑफलाइन दे। आवेदन सम्बन्धित कागजातों को खुद विश्वविद्यालय लेकर आने की जरूरत नहीं है।
बिहार विश्वविद्यालय ने जारी की ये नोटिस :
बिहार विश्वविद्यालय की ओर से सभी सम्बन्धित एव अंगीभूत महाविद्यालय के प्राचार्य/प्राचारर्या को निदेसित किया जाता है की स्नातक पार्ट टू सत्र 2021-24 के वैसे छात्र/ छात्राएँ जिनका परीक्षाफल निम्न कारणों से लंबित है वैसे छात्रो से आवेदन लेकर अपने पास जमा कर लेगे तथा सारे आवेदनो को विशेष दूत के माध्यम से अग्रसारित कर अधोहस्ताक्षारी के कार्यालय में जमा कराने का कष्ट करेंगे।
किसी भी हालत में छात्र एवं छात्राओं को परीक्षाफल में सुधार के लिए विश्वविद्यालय में नहीं भेजेगे , विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग स्वयं सज्ञान लेते हुए उनके लंबित परीक्षाफल शीघ्र प्रकाशन करने का प्रत्यन करेगी।
आवेदन के साथ परीक्षा उपस्थित पत्रक, प्रवेश पत्र एवं पंजीयन रसीद की छायाप्रति के साथ आवेदन भेजे :-
1. |
मुजफ्फरपुर जिला के सभी महाविद्यालय |
सोमवार |
---|---|---|
2. | सीतामढ़ी जिला के सभी महाविद्यालय |
मंगलवार |
3. | मोतिहारी जिला के सभी महाविद्यालय |
बुधवार |
4. | बेतिया जिला के सभी महाविद्यालय |
गुरुवार |
5. | हाजीपुर (वैशाली) जिला के सभी महाविद्यालय |
शुक्रवार |
स्नातक पार्ट 2 के पेंडिंग रिजल्ट सुधार को लेकर बिहार यूनिवर्सिटी ने जारी किया नोटिस#BrabuNews_in pic.twitter.com/rkPfVeo8Yh
— Brabu News (@BrabuNews_in) January 3, 2024