![]() |
BRABU Vocational Course |
BRABU Vocational Course Exam Form Apply 2024: बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) ने वोकेशनल कोर्स की 11 परीक्षा के एग्जाम फॉर्म भरने की तिथि जारी किया है। छात्र/ छात्राएं बिना विलंब शुल्क 9 जनवरी से 16 जनवरी तक और ₹500 रूपये विलंब शुल्क के साथ 20 जनवरी तक ऑनलाइन माध्यम से भर सकते है।
इसके बाद छात्र/ छात्राएं भरे हुए Vocational Exam Form प्रिंट आउट निकलकर उसकी हार्ड कॉपी व परीक्षा शुल्क संबंधित कॉलेज और विभाग में जमा कराएंगे ।
जनवरी में ही शुरु होगी परीक्षाएं
BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ० टीके डे ने बताया कि जनवरी में ही वोकेशनल कोर्स की परीक्षाएं शुरु होगी। BBA, BCA, MBA, पीजीडीवाईएस, एचजेमसी, और पीजीडीसीए परीक्षा के लिए 9 से 16 जनवरी तक फॉर्म भराएगा। इसके बाद छात्र/ छात्राएं परीक्षा को प्रिंट आउट संस्थान में जमा कराएंगे।
संबन्धित संस्थान के प्राचार्य और निदेशक को कहा गया है की फॉर्म के सत्यापन के समय सभी जानकारीयों का मिलान नाम्नांकन के समय दी गई जानकारी से मिलान कराएं, ताकि Admit Card में कोई गडबड़ी नहीं हो सके।
Some Useful Important Links | |
---|---|
BRABU Vocational Course Exam Form Fill Up | Click Here |
Student Login | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram Channel | Join Now |